
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नितिन गडकरी ने कहा-...
नितिन गडकरी ने कहा- पांच साल में दुनिया में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारत बनेगा नंबर-1

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि भारत अगले पांच सालों में दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग बनने का टारगेट रख रहा है। गडकरी ने आगे कहा कि भारत के पास मैनपावर बहुत ही अच्छा है। भारत में ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनियों भी पैसा लगाते हैं, इससे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी।
मुश्किल जरूर है पर नामुमकिन नहीं
गडकरी ने कहा कि पांच सालों के भीतर हमारा लक्ष्य भारत को दुनिया में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नंबर1 पर लाने का है। यह मुश्किल हो सकता है, पर नामुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत अच्छी क्वालिटी के वाहन कम लागत पर बनाता है, इसी कारण यह देश ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स के पसंदीदा जगह बन गया है।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री में बढ़ती ताकत
गडकरी ने आगे कहा कि जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया था, उस वक्त भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का साइज 14 लाख करोड़ रुपये था। जो कि अब बढ़कर 22 लाख करोड़ हो चुका है। अगर देखा जाए तो अमेरिका की ऑटो इंडस्ट्री का मूल्य 78 लाख करोड़ रुपये एवं चीन की 47 लाख करोड़ रुपये है।
गडकरी ने जताई चिंता
गडकरी ने चिंता जताई कि भारत हर साल करीब 22 लाख करोड़ रुपये पेट्रोल-डीजल के आयात में खर्च करता है, जिससे प्रदूषण भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अब भारतीय कंपनियां इलेक्ट्रिक कार, बसें और ट्रक किफायती कीमतों पर बना रही हैं।
इलेक्ट्रिक बसों की मांग बढ़ी
गडकरी ने आगे कहा कि भारत में हर साल 1 लाख इलेक्ट्रिक बसों की जरूरत है, लेकिन क्षमता केवल 50,000-60,000 यूनिट्स की है। उन्होंने कंपनियों से उत्पादन बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों के लिए बड़ा अवसर है।