Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नितिन नबीन ने पार्टी मुख्यालय में की बीजेपी संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता, AMMK पार्टी के जनरल सेक्रेटरी दिनाकरन ने यह रखा मुद्दा

Shilpi Narayan
21 Jan 2026 11:41 AM IST
नितिन नबीन ने पार्टी मुख्यालय में की बीजेपी संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता, AMMK पार्टी के जनरल सेक्रेटरी दिनाकरन ने यह रखा मुद्दा
x

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की। अपनी पार्टी के NDA में शामिल होने पर AMMK पार्टी के जनरल सेक्रेटरी TTV दिनाकरन ने कहा कि बड़े मकसद को ध्यान में रखते हुए, हमें पुराने मुद्दों को पार्टी के हितों, तमिलनाडु की भलाई पर हावी नहीं होने देना चाहिए, या उन्हें किनारे नहीं करना चाहिए। आम लोगों की भलाई के लिए समझौता करने से हम कमजोर नहीं होते।

BJP इलेक्शन इंचार्ज पीयूष गोयल से मुलाकात की

इसी तरह, अम्मा के कैडर के तौर पर – जो एकता की ताकत के तौर पर काम करते हैं – हम एक साथ आएंगे और यह पक्का करने के लिए मजबूती से खड़े होंगे कि तमिलनाडु में अम्मा का राज वापस आए, लोगों का राज फिर से आए और अच्छा राज कायम हो। तमिलनाडु में NDA में शामिल होने की घोषणा के बाद, AMMK पार्टी के जनरल सेक्रेटरी TTV दिनाकरन ने तमिलनाडु के BJP इलेक्शन इंचार्ज पीयूष गोयल से मुलाकात की।

Next Story