Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नितिन नबीन ने बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए आज किया नामांकन, कल मिलेगा कमान

Shilpi Narayan
19 Jan 2026 2:11 PM IST
नितिन नबीन ने बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए आज किया नामांकन, कल मिलेगा कमान
x

नई दिल्ली। नितिन नबीन ने बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। हालांकि बीजेपी अध्यक्ष पद पर नामांकन के लिए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन बीजेपी कार्यालय नहीं पहुंचे। उनकी ओर से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता नामांकन का प्रस्ताव पार्टी निर्वाचन अधिकारी को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यालय में सौंपा। इन नेताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी समेत कई नेता शामिल हैं।

20 जनवरी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

बीजेपी निर्वाचन अधिकारी को दिए जाने वाले इन प्रस्तावों में पहला जो प्रस्ताव होगा उसमें पीएम के साइन होंगे। हालांकि दोपहर बाद नितिन नबीन बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों से अपने आवास पर मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल, बीजेपी को 20 जनवरी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। लेकिन इस बार होने वाले अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के इतिहास में एक ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिलेगा। पहली बार संस्थापक सदस्य लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी मतदाता सूची से बाहर रह गए हैं।

राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चयन रुका

लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का मतदाता सूची से बाहर होना किसी व्यक्तिगत वजह से नहीं, बल्कि संगठनात्मक प्रक्रिया पर आधारित है। बीजेपी के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से पहले बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक 50 प्रतिशत राज्यों में सभी संगठनात्मक चुनाव पूरे होना जरूरी हैं लेकिन इस बार दिल्ली प्रदेश में यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी, जिससे राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चयन रुका हुआ और आडवाणी–जोशी निर्वाचन मंडल से बाहर रह गए।

5708 निर्वाचक लेंगे हिस्सा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में कुल 5708 निर्वाचक हिस्सा लेंगे। परंपरा के अनुसार, अध्यक्ष का चयन आम सहमति से होता है। इस बार चर्चा में प्रमुख नाम नितिन नबीन का है, जो अभी में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में इस चुनाव को औपचारिकता मात्र माना जा रहा है। हालांकि दोनों वरिष्ठ नेता मतदाता सूची में नहीं हैं, फिर भी वे मार्गदर्शक मंडल में सक्रिय रहेंगे। राजनीतिक जानकार इसे पार्टी के नए दौर का संकेत मान रहे हैं, जिसमें नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

Next Story