Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नीतीश सरकार ने फिर खेला चुनावी दांव! इस बार मुफ्त रेवड़ी में बिजली की बारी, जानें बिहारवासियों को कितनी यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली

Shilpi Narayan
12 July 2025 1:04 PM IST
नीतीश सरकार ने फिर खेला चुनावी दांव! इस बार मुफ्त रेवड़ी में बिजली की बारी, जानें बिहारवासियों को कितनी यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली
x
बिहार सरकार ने 100 यूनिट तक हर परिवार को मुफ्त बिजली देने की योजना बनाई है। वहीं ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दी है।

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। वहीं चुनाव से पहले नीतीश सरकार एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रही है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश के ऐलान से बिहार में सियासत तेज हो गया है। विपक्ष का कहना है सरकार उन्हें कॉपी कर रही है। चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है। इसके साथ ही चुनाव को अपने हित में करने के लिए बड़ा दांव खेला है।

बिहार के लोगों को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलेगी

बता दें कि बिहार सरकार ने 100 यूनिट तक हर परिवार को मुफ्त बिजली देने की योजना बनाई है। वहीं ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दी है। कैबिनेट में बहुत जल्द इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। चुनावी साल में बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को नीतीश सरकार बड़ी राहत देगी। लाखों उपभोक्ताओं को इससे फायदा होगा। 100 यूनिट फ्री बिजली से सीधे ही परिवारों को मदद मिलेगी और उनके बिजली बिल में उनको राहत होगी।

अब सभी की निगाहें कैबिनेट बैठक पर टिकी

नीतीश सरकार का यह फैसला सीधे तौर पर आम लोगों की जेब पर असर डालेगा और उन्हें हर महीने सैकड़ों रुपये की बचत करने का मौका देगा। लेकिन अब सभी की निगाहें कैबिनेट बैठक पर टिकी हुई हैं, इसी बैठक में इस योजना को अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहता है, तो जल्द ही बिहार के लोगों को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलेगी।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पहले से ही चलाई जा रही है

इस योजना के साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से बिजली के बिल से राहत देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पहले से ही चलाई जा रही है। इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। साथ ही, एक घर होना चाहिए, जिसकी छत पर पैनल लग सकें। साथ ही उसके पास बिजली कनेक्शन हो और पैनलों के लिए पहले से कोई सब्सिडी न मिल रही हो।

चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दम-खम लगा रही हैं

बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दम-खम लगा रही है। अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए सभी पार्टियां जुटीं हुई हैं। वहीं 100 यूनिट फ्री बिजली वाले सरकार के ऐलान के बाद तेजस्वी का कहना है नीतीश सरकार उन्हें कॉपी कर रही है। क्योंकि इससे पहले राजद ने जनता से वादा किया है कि उनकी सरकार आने के बाद 200 यूनिट बिजली फ्री देगी। हालांकि नीतीश सरकार के इस दांव को चुनाव के चलते भी अहम माना जा रहा है।

Next Story