Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नीतीश सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब 400 की जगह 1100 मिलेगी वृद्धा पेंशन, जानें कब से मिलेगी बढ़ी हुई राशि

Shilpi Narayan
21 Jun 2025 1:46 PM IST
नीतीश सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब 400 की जगह 1100 मिलेगी वृद्धा पेंशन, जानें कब से मिलेगी बढ़ी हुई राशि
x

पटना। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव में चुनाव को देखते हुए नीतीश सरकार ने बिहार की जनता खास सौगात देने का ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन देने की बात कही है।

400 की जगह 1100 मिलेगी पेंशन

बता दें कि इसका लाभ सभी लाभार्थियों को जुलाई से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। दरअसल इस बात की जानाकरी सीएम ने एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी।

करोड़ों लाभार्थियों को मिलेगी मदद

वहीं सीएम ने कहा कि सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी।जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी

बता दें कि उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी।

वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा

सीएम नीतीश ने ये भी कहा है कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।

Next Story