Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा दांव! नया औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज सहित 26 एजेंडों पर लगी मुहर

Shilpi Narayan
26 Aug 2025 12:27 PM IST
बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा दांव! नया औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज सहित 26 एजेंडों पर लगी मुहर
x

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। सभी पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच नीतीश सरकार एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रही है। वहीं सीएम नीतीश ने औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज लागू कर दिया है। साथ ही, सीएम ने कई बड़े ऐलान किए हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने में सहायता मिलेगी।

नया बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज लागू

बिहार में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बियाडा एमनेस्टी पॉलिसी 2025 के बाद अब नया बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 (BIPPP-2025) लागू किया है।

(1) 40 करोड़ रुपए तक की ब्याज सब्सिडी (Interest Subvention) दी जाएगी।

(2) नई इकाइयों को स्वीकृत परियोजना लागत का 300 प्रतिशत तक शुद्ध SGST की प्रतिपूर्ति 14 वर्षों के लिए की जाएगी।

(3) 30 प्रतिशत तक पूंजीगत सब्सिडी (Capital Subsidy) प्रदान की जाएगी।

(4) निर्यात प्रोत्साहन की सीमा 14 वर्ष की अवधि के लए 40 लाख रूपए प्रतिवर्ष होगी। इसके अतिरिक्त कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उपयोग, स्टाम्प ड्यूटी एवं भूमि रूपांतरण शुल्क की प्रतिपूर्ति, निजी औद्योगिक पार्कों को सहयोग, पेटेंट पंजीकरण एवं गुणवत्ता प्रमाणन हेतु सहायता दी जाएगी।

25 एकड़ तक भूमि की जाएगी निःशुल्क आवंटित

इस नए औद्योगिक पैकेज 2025 के तहत निवेश को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क भूमि आवंटित की जाएगी। 100 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली एवं 1000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने वाली औद्योगिक इकाइयों को 10 एकड़ तक भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी। 1000 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली औद्योगिक इकाइयों को 25 एकड़ तक भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी। फॉर्च्यून 500 कंपनियों को 10 एकड़ तक भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी। इस औद्योगिक पैकेज 2025 के अंतर्गत लाभ लेने के लिए निवेशकों को 31 मार्च 2026 से पूर्व आवेदन करना अनिवार्य होगा।

युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने में सहायता मिलेगी

इस नए औद्योगिक पैकेज 2025 से 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने में सहायता मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य है कि बिहार में उद्योगों को और ज्यादा बढ़ावा मिले, बिहार के युवा दक्ष एवं आत्मनिर्भर हों तथा उन्हें राज्य के अंदर ही अधिक से अधिक रोजगार मिल सके एवं उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

Next Story