
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नीतीश कुमार को चुना...
नीतीश कुमार को चुना गया जेडीयू विधानमंडल दल का नेता, 3:30 बजे होगी बैठक

पटना। बिहार में नई सरकार की गठन को लेकर बैठकों का दौर जारी है। पटना में JDU विधायक दल की बैठक नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित की गई है। इस बैठक में नीतीश को जेडीयू विधानमंडल दल का नेता चुना गया। वहीं प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक जारी है। इस बैठक में बीजेपी विधानमंडल दल अपना नेता चुनेगा। वहीं दोपहर 3:30 बजे विधानसभा स्थित सेंट्रल हॉल में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी।
20 नवंबर को नीतीश कुमार 10 वीं बार सीएम पद की लेंगे शपथ
बता दें कि एनडीए में शामिल सभी 5 दलों के विधायक नीतीश कुमार को नेता चुनेंगे। उसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल को इस्तीफा देंगे। साथ ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के सामने सरकार बनाने का दावा रखेंगे। वहीं 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10 वीं बार सीएम पद की शपथ लेगें।
समारोह में पीएम मोदी होंगे शामिल
नीतीश कुमार कल सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ एनडीए के विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। एनडीए के कई बड़े नेता भी इसमें पहुंचेंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज हैं। कल होने वाले शपथ से पहले पटना में बीजेपी ने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश की तस्वीर है और विकसित बिहार का वादा किया गया है।




