Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की मुलाकात! नहीं सौंपा अपना इस्तीफा, बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज, जानें कब होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

Shilpi Narayan
17 Nov 2025 12:14 PM IST
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की मुलाकात! नहीं सौंपा अपना इस्तीफा, बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज, जानें कब होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
x

पटना। बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं सरकार के गठन के लिए मीटिंग का दौर जारी है। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की है। लेकिन सीएम नीतीश ने इस्तीफा नही दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर को सपथ ग्रहण की तैयारी पटना के गांधी मैदान में चल रही है। इस भव कार्यक्रम में पीएम मोदी भी पहुंचने वाले हैं।

कैबिनेट की बैठक में तीसरा प्रस्ताव आया

विजय चौधरी ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान विधानसभा 19 तारीख के प्रभाव से विघटित करने की अनुशंसा की गई और उसे राज्यपाल को सौंपा गया। दूसरा प्रस्ताव था कि वर्तमान सरकार में बिहार के पदाधिकारियों और कर्मियों ने सफलतापूर्वक काम किया है इसलिए बिहार के मुख्य सचिव के साथ सभी पदाधिकारी कर्मचारियों की सेवा की सराहना की गई। कैबिनेट की बैठक में तीसरा प्रस्ताव आया बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA को प्रचंड बहुमत मिला। इसके लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी।

बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 नवंबर को होगी

हालांकि फिलहाल मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगने की तारीख अब टल गई है। दरअसल, बीजेपी विधायक दल की बैठक 18 नवंबर को होनी थी जिसकी तारीख अब बदल गई है। बीजेपी विधायक दल की बैठक अब 19 नवंबर को होगी। लेकिन दिलीप जायसवाल के बयान के बाद यह तय माना जा रहा था कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जाएगा। अब इसका इंतजार बढ़ गया है। अब देखना होगा कि बिहार के अगले सीएम नीतीश कुमार होते हैं या किसी और के नाम पर मुहर लगती है।

Next Story