Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नीतीश 10.0 की पहली कैबिनेट बैठक 25 नवंबर को होगी, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर, जानें क्या है खास

Shilpi Narayan
24 Nov 2025 6:23 PM IST
नीतीश 10.0 की पहली कैबिनेट बैठक 25 नवंबर को होगी, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर, जानें क्या है खास
x

पटना। सीएम नीतीश ने रिकॉर्ड 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली है। सीएम नीतीश के साथ अन्य 26 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली। सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। सीट बंटवारे के बाद अब सभी मंत्री अपने अपने विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गृह मंत्रालय 20 सालों के बाद सीएम नीतीश ने सहयोगी को सौंपा है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास गृह विभाग है। मिली जानकारी अनुसार कल यानी मंगलवार को सीएम नीतीश के नई कैबिनेट की बैठक होनी है।

कल 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी

बता दें कि नीतीश 10.0 की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में सीएम नीतीश कई अहम फैसले लेंगे। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही इस बैठक में विकास और रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी मंथन की संभावना है। बता दें कि सीएम नीतीश ने दावा किया है कि अगले पांच सालों में वो 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे।

पहली कैबिनेट मीटिंग में क्या हो सकता है बड़ा फैसला?

मिली जानकारी अनुसार, पहली मीटिंग में उन योजनाओं को प्राथमिकता दी जा सकती है, जिन्हें एनडीए ने चुनाव अभियान के दौरान ‘पहले 100 दिनों’ के एजेंडे में शामिल किया था। इनमें सबसे प्रमुख हैं- युवाओं को नौकरी और रोजगार देने से जुड़ी स्कीमें, महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता कार्यक्रम और गरीबों के लिए पंचामृत योजना आदि शामिल है।

महिलाओं के लिए नई योजना पर भी लग सकती है मुहर

चुनाव से पहले जारी घोषणापत्र में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' शुरू करने का वादा किया गया था। कैबिनेट की पहली मीटिंग में इस योजना के बजट व संरचना को लेकर अहम फैसला संभव है।

किसानों के लिए MSP कानून पर चर्चा की संभावना

एनडीए ने किसानों को राहत देने के लिए MSP गारंटी कानून लागू करने और किसान सम्मान निधि बढ़ाने का भरोसा दिया था। पहली बैठक में इस दिशा में शुरुआती कदम या समिति गठन पर निर्णय लिया जा सकता है।

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ी घोषणा भी संभव

नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले बिहार में 7 नए एक्सप्रेसवे, 3600 किमी रेल आधुनिकीकरण और पटना के अलावा चार शहरों में मेट्रो सेवा का वादा किया था। इसलिए कैबिनेट में किसी एक बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत या DPR तैयार करने का ऐलान किया जा सकता है। विशेष रूप से गया और दरभंगा मेट्रो को लेकर शुरुआती तैयारी तेज हो सकती ।

Next Story