
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- No Kings Protest:...
No Kings Protest: देशभर में अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन! ट्रंप ने इस तरह से दिया जवाब...

नई दिल्ली। अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में नो किंग्स के प्रदर्शन से बड़ा जन आंदोलन शुरू हो चुका है। इस कड़ी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक AI-जनरेटेड वीडियो साझा किया है। जिसने देश में चल रहे राजनीतिक तनाव को हवा दे दिया है।
लड़ाकू जेट पर लिखा है किंग ट्रंप
इस AI-जनरेटेड वीडियो में ट्रंप को एक लड़ाकू जेट उड़ाते हुए दिखाया गया है। जिस पर बड़े अक्षरों में किंग ट्रंप लिखा हुआ है।
ट्रम्प ‘नो किंग्स’ प्रदर्शनकारियों पर दिखे बरसाते कीचड़
दरअसल ट्रम्प नो किंग्स प्रदर्शनकारियों के ऊपर जेट से कीचड़ बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस कीचड़ की बौछार अमेरिकन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैरी सिसन के ऊपर भी दिख रहा है।
विरोध प्रदर्शन की ताकत
बता दें कि यह AI वीडियो ऐसे समय में आया है जब पूरे अमेरिका में 'नो किंग्स' विरोध प्रदर्शनों की लहर चल रही है। जानकारी के अनुसार, इन प्रदर्शनों में लगभग 70 लाख लोगों ने हिस्सा लिया है।
गौरतलब है कि यह संख्या इस साल जून में हुए पहले दौर के विरोध प्रदर्शनों से करीब 20 लाख अधिक है। हालांकि ,पुलिस के अनुसार ये रैलियां बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण रही हैं।