Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत की संप्रभुता की रक्षा में कोई सीमा बाधा नहीं बनेगी: राजनाथ सिंह

DeskNoida
8 May 2025 10:00 PM IST
भारत की संप्रभुता की रक्षा में कोई सीमा बाधा नहीं बनेगी: राजनाथ सिंह
x
सिंह ने कहा कि भारत हमेशा संयम बरतता है और बातचीत के माध्यम से समस्याओं का हल चाहता है, लेकिन अगर कोई इस संयम को कमजोरी समझेगा, तो उसे जवाब मिलेगा।


भारत-पाकिस्तान के बीच जारी गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत की संप्रभुता की रक्षा में कोई सीमा बाधा नहीं बन सकती और देश हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है और संघर्ष की आशंका गहराई है।

सिंह का यह बयान उस समय सामने आया जब रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने बुधवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से 15 जगहों पर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय बलों ने नाकाम कर दिया। इसके साथ ही भारतीय सेना ने लाहौर में एक पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट कर दिया।

बुधवार सुबह भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई है। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह ऑपरेशन सेना ने सटीक योजना के साथ पूरा किया और इस दौरान किसी निर्दोष नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा।

सिंह ने कहा कि भारत हमेशा संयम बरतता है और बातचीत के माध्यम से समस्याओं का हल चाहता है, लेकिन अगर कोई इस संयम को कमजोरी समझेगा, तो उसे जवाब मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी देश ऐसी जिम्मेदार कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान का नाम दुनिया में आतंकवाद के केंद्र के रूप में जुड़ा है और कई हमलों में उसके संबंध सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में सबूत सिर्फ भारत के पास ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों के पास हैं।

Next Story