Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हमें कोई आने-जाने से रोक नहीं सकता... अनुष्का यादव से मिलने पहुंचे तेजप्रताप यादव, बयान वायरल, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
30 Jun 2025 6:28 PM IST
हमें कोई आने-जाने से रोक नहीं सकता... अनुष्का यादव से मिलने पहुंचे तेजप्रताप यादव,  बयान वायरल, देखें वीडियो
x

पटना। तेजप्रताप यादव आज अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। वहीं इस दौरान तेजप्रताप कई घंटों तक अनुष्का के घर पर रुके। अनुष्का यादव के साथ तेजप्रताप यादव की मुलाकात ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी हैं। इसके बाद जिस तरह से तेजप्रताप ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी वो काफी वायरल हो रहा है।


हम सभी से मिलते-जुलते रहते हैं

तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव से मुलाकात के बारे में बताया कि यह एक पारिवारिक मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि हमारा पारिवारिक रिलेशन है। इसलिए हम यहां आए हैं। कोई हमें आने-जाने से रोक नहीं सकता। हम सभी से मिलते-जुलते रहते हैं।

पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 26 मई को सोशल मीडिया पोस्ट पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। लालू का पोस्ट सामने आने के बाद तेजस्वी ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।

तरह-तरह की चर्चा की हो रही है

इससे पहले सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की दर्जनों तस्वीरें और वीडियो सामने आई थी। जिसके बाद तरह-तरह की चर्चा होनी शुरू हो गई। दरअसल, तेज प्रताप यादव पहले से शादीशुदा हैं और उनका तलाक का केस चल रहा है। वहीं किसी दूसरी लड़की से संबंध होना उनके सियासी भविष्य को अंधकार में धकेलने वाला साबित हुआ।

Next Story