Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिवाली से पहले दिल्ली-NCR के 5 रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, रेलवे का बड़ा कदम

DeskNoida
15 Oct 2025 10:28 PM IST
दिवाली से पहले दिल्ली-NCR के 5 रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, रेलवे का बड़ा कदम
x
त्योहारों के दौरान स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तरी रेलवे ने 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी है।

दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के आगमन से पहले रेलवे ने दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। त्योहारों के दौरान स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तरी रेलवे ने 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी है।

जिन स्टेशनों पर यह नियम लागू होगा, उनमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर त्योहारों के दिनों में यात्रियों और उनके परिजनों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने का उद्देश्य भीड़भाड़ से बचना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, निरक्षर या महिला यात्रियों के साथ आने वाले लोग आवश्यक होने पर पूछताछ कार्यालय से प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे का अनुमान है कि दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर 17, 18 और 23 अक्टूबर को सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ देखने को मिलेगी। इस दौरान ट्रेनों और स्टेशनों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

इसी बीच रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि त्योहारों में चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की पूरी तरह से सफाई और हाइजीन का ध्यान रखा जाए। बोर्ड ने अपने निर्देश में कहा है कि विशेष ट्रेनों में अक्सर लंबे समय से उपयोग में नहीं आए कोच लगाए जाते हैं, इसलिए इनकी सफाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है ताकि यात्रियों को आरामदायक यात्रा मिल सके।

रेलवे का यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि त्योहारों के समय होने वाली भीड़ को संभाला जा सके और ट्रेनों की सेवाएं सुचारू रूप से चल सकें।

Next Story