Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नए साल के जश्न में नोएडा वालों ने जमकर छलकाए जाम! टूट गए सारे रिकार्ड, एक दिन में बिकी इतनी की शराब, जानकर हो जाएंगे हैरान

Shilpi Narayan
2 Jan 2026 5:39 PM IST
नए साल के जश्न में नोएडा वालों ने जमकर छलकाए जाम! टूट गए सारे रिकार्ड, एक दिन में बिकी इतनी की शराब, जानकर हो जाएंगे हैरान
x

नोएडा। नए साल का जश्न भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में मनाया गया है। वहीं नए साल के जश्न में लोग जमकर जाम भी छलकाते हैं। इस बीच नोएडा में कितने की शराब बिकी है ये रिपोर्ट सामने आया है। जिससे ऐसा लग रहा है कि नोएडा वाले ने जमकर जाम छलकाए हैं। नोएडा के लोग नए साल पर करीब 35 करोड़ रुपये की शराब पी गए। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर शहर के लोगों ने जमकर शराब पी।

शराब बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूटे

दरअसल, आबकारी अधिकारी ने बताया कि 30 और 31 दिसंबर 2025 को शराब बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार काफी ज्यादा शराब की बिक्री हुई। शराब बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए। जिला आबकारी के अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 30 और 31 दिसंबर 2025 को सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई । उन्होंने कहा कि करीब 34-35 करोड़ रुपये की शराब बेची गई। चार लाख लीटर से ज्यादा शराब की बिक्री हुई। उन्होंने यह भी बताया कि इससे सरकार को करीब 24-25 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पिछले कई वर्षों की अपेक्षा में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। आम दिनों में गौतम बुद्ध नगर में शराब की बिक्री 7 से 8 करोड़ की होती है और वीकेंड पर 12 करोड़ तक हो जाती है लेकिन नए साल के जश्न में शराब बिक्री के सारे के सारे रिकॉर्ड टूट गए।

आम दिनों में होती है करीब 8 करोड़ रुपये की बिक्री

नोएडा वालों ने इतनी शराब पी कि उन्होंने कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और महत्व दिनों में 35 करोड़ की शराब खरीद डाली। सबसे बड़ी बात तो यह रही की गौतम बुद्ध नगर में प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री की गई। बता दें कि नए साल पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया और खूब पार्टी की। पार्टी के दौरान लोगों ने जमकर शराब भी पी। शराब की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी देखी गई। सुबोध कुमार ने यह भी बताया कि शासन द्वारा 24-25 दिसंबर और 30-31 दिसंबर को शराब बिक्री के लिए एक-एक घंटे बढ़ाया गया था। इसकी वजह से शराब की बिक्री में इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए पहुंचे।

Next Story