Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सावन में Non-veg: हिंदू रक्षा दल ने KFC रेस्तरां के अंदर घुसकर बंद कराया शटर, पुलिस मूक दर्शक रही

Aryan
18 July 2025 12:13 PM IST
सावन में Non-veg: हिंदू रक्षा दल ने KFC रेस्तरां के अंदर घुसकर बंद कराया शटर, पुलिस मूक दर्शक रही
x
नॉनवेज बेचने वाले रेस्तरां जहां खुले थे, कावड़ मार्ग नहीं था

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में हिंदू रक्षा दल के लोगों ने गुंडागर्दी दिखाई है। हिंदू रक्षा दल के लोगों ने नॉनवेज बेचने वाले KFC का शटर जबरदस्ती बंद कर दिया। पुलिस भी महज मूक दर्शक बन देखती रही।

हिंदू रक्षा दल ने KFC रेस्तरां बंद किया

हिंदू रक्षा दल के लोगों ने नॉनवेज बेचने वाले KFC रेस्तरां का शटर जबरदस्ती बंद कर दिया। दल के लोगों का कहना था कि सावन के पवित्र महीने में नॉनवेज बेचने वाले का दुकान क्यों खुला हुआ है? आपको बता दें कि, हिन्दू रक्षा दल के लोगों ने कुछ दिनों पहले ही चेतवानी दी थी कि वह नॉनवेज की दुकानों को बंद कराएंगे। इलाके में दुकानों के नाम भी बताए दिए थे, इसके बाद भी इंदिरापुरम के वसुंधरा इलाके में केएफसी और नजीर जैसे नॉनवेज बेचने वाले रेस्तरां खुले थे। इसी वजह से हिंदू रक्षा दल ने सावन में नॉनवेज रेस्टोरेंट बंद करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

यह देश हिंदुओं का है, नियम हिंदुओं के हिसाब से चलेगा

जानकारी के मुताबिक जब हिंदू संगठन के लोग नॉनवेज की दुकानों को बंद करवा रहे थे, मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। पुलिस पर आरोप लगे हैं कि हिंदू संगठन के लोगों को रोकने का प्रयास नहीं किया। संगठन के लोगों ने धमकी देते हुए कहा, यह देश हिंदुओं का है और हिंदुओं के हिसाब से ही चलेगा।

पुलिस की कार्य प्रणली पर सवाल खड़े हुए

हिंदुओं का हुंकार भरने वाले संगठन के लोगों के पास इसका जवाब नहीं था कि नॉनवेज की दुकान सिर्फ कावड़ मार्ग पर बंद रहेगी।नॉनवेज बेचने वाले रेस्तरां जहां खुले थे कावड़ मार्ग नहीं था। हिंदू रक्षा दल के लोगों ने कानून हाथ में लिया और कानून के रखवाले मूक दर्शक बने। अब सवाल उठता है कि सावन में नॉनवेज की दुकानों को बंद रखने का नियम है तो इसे पुलिस को बंद कराने चाहिए।


Next Story