Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नोरा फतेही इस फुटबॉलर को कर रही है डेट, विवादों से है पुराना नाता, जानें कौन हैं दो बच्चों के पिता जिनपर अभिनेत्री का आया दिल

Shilpi Narayan
14 Jan 2026 7:30 PM IST
नोरा फतेही इस फुटबॉलर को कर रही है डेट, विवादों से है पुराना नाता, जानें कौन हैं दो बच्चों के पिता जिनपर अभिनेत्री का आया दिल
x



मुंबई। एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई है। नोरा मोरक्कन मूल की एक्ट्रेस और डांसर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। नोरा का नाम अशरफ हकीमी के साथ जुड़ रहा है। इन अफवाहों को तब हवा मिली जब नोरा अफ्रीकी कप ऑफ नेशंस के मैच में पहुंची थीं और मोरक्को नेशनल फुटबॉल टीम को चीयर करती दिखी थीं।


अशरफ हकीमी एक मशहूर फुटबॉलर हैं और पेरिस सेंट-जर्मेन और मोरक्को नेशनल टीम के लिए खेलते हैं। अशरफ PSG की उस टीम का हिस्सा हैं, जिसने पिछले साल चैंपियंस लीग में जीत हासिल की थी और फ्रेंच लीग का टाइटल अपने नाम किया था।


अशरफ पीएसजी से पहले इंटर मिलान, बोरुसिया डॉर्टसिया और रियल मैड्रिड जैसे क्लब्स के लिए खेल चुके हैं। मैड्रिड में पैदा हुए हकीमी ने रियल मैड्रिड एकेडमी से ट्रेनिंग ली और दुनिया के टॉप फुटबॉलर्स में अपनी जगह बनाई।


दरअसल, अशरफ हकीमी के माता-पिता मोरक्को के अरब मूल से हैं, जिसके चलते हकीमी ने भी मोरक्को टीम चुनी। फिलहाल वह 27 साल के हैं और टीम के कप्तान भी हैं। हकीमी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2020 में शादी की थी और 2023 में दोनों का तलाक हो गया।


उनके दो बच्चे भी हैं। तलाकशुदा हकीमी पर रेप का आरोप भी लग चुका है। मामला 2023 का पेरिस का है, जिसकी जांच अब तक चल रही है। हालांकि, अशरफ हकीमी का दावा है कि उन पर ये आरोप ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन के इरादे से लगाए गए हैं और इसी के साथ उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है।


अब अशरफ हकीमी का नाम नोरा फतेही से जुड़ रहा है, जिसके चलते उनका नाम और भी ज्यादा सुर्खियों में है। हालांकि, अब तक ना तो अशरफ हकीमी ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है और ना ही नोरा फतेही ने। मगर सोशल मीडिया पर इनके डेटिंग के चर्चे जोरों पर हैं, ऐसे में फैंस नोरा फतेही के इन अफवाहों पर रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।

Next Story