Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ठंड की चपेट में उत्तर भारत! कड़ाके की ठंड को देखते हुए यूपी के इन जिलों में 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश

Shilpi Narayan
8 Jan 2026 10:44 PM IST
ठंड की चपेट में उत्तर भारत! कड़ाके की ठंड को देखते हुए यूपी के इन जिलों में 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश
x

नई दिल्ली। दिल्ली NCR समेत पूरा उत्तर प्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड की मार झेल रहा है। वहीं आज न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी का तीसरा सबसे कम तापमान है। वहीं यूपी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ रहा है। इसकी वजह से कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

इन जिलों में छुट्टी बढ़ाने का दिया आदेश

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, सीतापुर, औरैया में ठंड और कोहरे के कारण 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। इन जिलों में स्कूल अब 12 जनवरी को खुलेंगे। दरअसल, लखनऊ के डीएम ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी स्कूलों को स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है।

10 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

हालांकि यह आदेश जिले में CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से संबद्ध स्कूलों पर लागू होगा। लखनऊ में अब स्कूल 12 जनवरी को खुलेंगे। लेकिन इससे पहले गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद में सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए थे। वाराणसी में भी लगातार कोहरे और ठंड की स्थिति के कारण कक्षा 8 तक के स्कूल 9 जनवरी तक बंद रहेंगे।

Next Story