Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गंभीर नहीं, ये है हार का जिम्मेदार... गौतम गंभीर पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

Anjali Tyagi
8 Dec 2025 11:47 AM IST
गंभीर नहीं, ये है हार का जिम्मेदार... गौतम गंभीर पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान
x

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का हाल बेहाल है। जिसके चलते भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर इन दिनों आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 की क्लीन स्वीप हार ने गंभीर को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने भी भारत को 3-0 से हराया था। भारत के क्रिकेट इतिहास में घरेलू टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन बार क्लीन स्वीप हुआ है और इनमें से दो गंभीर के कार्यकाल में हुए है। ऐसे में पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम की हार की जिम्मेदारी केवल मुख्य कोच गौतम गंभीर की नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों को भी सामूहिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

रवि शास्त्री ने दिया जवाब

एक इंटरव्यू में बात करते हुए रवि शास्त्री ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की टेस्ट श्रृंखला हार के संदर्भ में कहा कि हार के लिए टीम प्रबंधन से लेकर खिलाड़ियों तक सभी जिम्मेदार हैं। शास्त्री ने जोर देकर कहा कि खिलाड़ियों को अपनी बल्लेबाजी विफलताओं का दोष साझा करना चाहिए, खासकर जब वे घरेलू परिस्थितियों में स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा, "अगर यह मेरे साथ होता, तो मैं सबसे पहले जिम्मेदारी लेता"। इसका मतलब है कि एक कोच के तौर पर उन्हें सबसे पहले जवाबदेह होना चाहिए, लेकिन उसके बाद वह खिलाड़ियों को भी नहीं बख्शते।

खराब प्रदर्शन पर पद से हटाया जा सकता है

बता दें कि शास्त्री ने गंभीर को चेतावनी भी दी कि खराब प्रदर्शन जारी रहने पर मुख्य कोच के पद से हटाया जा सकता है और उन्हें धैर्य रखने, खिलाड़ियों के साथ संवाद सुधारने और अपने काम का आनंद लेने की सलाह दी।

भारत का घरेलू टेस्ट प्रदर्शन

भारत का पहला घरेलू टेस्ट क्लीन स्वीप: 1999-2000, साउथ अफ्रीका के खिलाफ

दूसरा और तीसरा क्लीन स्वीप: 2024-25, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ

Next Story