Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बरेली में सपा डेलिगेशन को नोटिस जारी! माता प्रसाद हाउस अरेस्ट, सपा नेताओं की नो एंट्री

Anjali Tyagi
4 Oct 2025 10:24 AM IST
बरेली में सपा डेलिगेशन को नोटिस जारी! माता प्रसाद हाउस अरेस्ट, सपा नेताओं की नो एंट्री
x

बरेली। बरेली में हिंसा के बाद से ही हालात गंभार बने हुए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित कई सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज बरेली जाने वाला था। हालांकि, बरेली प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया है कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को जिले में प्रवेश की परमिशन नहीं दी जाएगी। इसी आदेश के बाद लखनऊ पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को नोटिस दिया और उनके लखनऊ स्थित आवास पर रोकते हुए बरेली न जाने की हिदायत दी। पुलिस ने साफ कहा कि अनुमति के बिना बरेली जाने की इजाजत नहीं है।

सपा डेलिगेशन को नोटिस जारी

बता दें कि माता प्रसाद के घर नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में बरेली में धारा 163 का हवाला दिया गया है। प्रशासन ने बरेली का दौरा ना करने की अपील की है। नोटिस में इकरा, हसन, बर्क का भी नाम है। माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर फोर्स तैनात है। लखनऊ वृंदावन इलाके में आवास पर पुलिस बल तैनात है।

जिया उर रहमान वर्क हाउस अरेस्ट

सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क को बरेली जाने से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट किया गया। सम्भल में दो अलग-अलग स्थानों की पुलिस को सांसद बर्क के घर के बाहर तैनात किया गया है। सपा सांसद बर्क के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

बरेली में सपा नेता नजरबंद

बता दें कि सपा प्रतिनिधिमंडल के दौरे से पहले बरेली शहर के स्थानीय नेताओं को नजरबंद कर लिया गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल सिंह यादव और सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है।

ये नेता जा रहे थे बरेली

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के अन्य सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, जियाउर्रमान बर्क और मोहिबुल्लाह के भी बरेली पहुंचने की संभावना थी, लेकिन सभी की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

Next Story