Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अनिल दुजाना गैंग का 50 हजार का इनामी बदमाश बलराम ठाकुर गाजियाबाद एनकाउंटर में ढेर

DeskNoida
21 Sept 2025 3:00 AM IST
अनिल दुजाना गैंग का 50 हजार का इनामी बदमाश बलराम ठाकुर गाजियाबाद एनकाउंटर में ढेर
x
बदमाश ने दो दिन पहले ही एक स्टील कारोबारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।

गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिल दुजाना गैंग से जुड़े 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बलराम ठाकुर को एनकाउंटर में मार गिराया। बदमाश ने दो दिन पहले ही एक स्टील कारोबारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित कारोबारी का नाम अभिषेक गोयल है, जो मंडी क्षेत्र में अभिषेक स्टील्स नाम से लोहे का कारोबार करते हैं।

17 सितंबर को अभिषेक गोयल के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई।

कॉल करने वाले ने खुद को बलराम ठाकुर बताते हुए कहा कि वह अनिल दुजाना का गुरु है।

धमकी दी गई कि 25 लाख रुपये लेकर आओ, नहीं तो कारोबारी और उनके पिता को दुकान में घुसकर गोली मार दी जाएगी।

कारोबारी ने पुलिस से मांगी मदद

धमकी के बाद अभिषेक गोयल ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

पीड़ित ने पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ से भी सुरक्षा की गुहार लगाई।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

पुलिस को सूचना मिली कि बलराम ठाकुर वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंडरपास के पास आने वाला है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा।

लेकिन बलराम ठाकुर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया।

उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

बदमाश पर ₹50,000 का इनाम घोषित था।

एनकाउंटर को एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और क्राइम ब्रांच स्वाट टीम प्रभारी अनिल राजपूत की टीम ने अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक, बलराम ठाकुर लंबे समय से रंगदारी और धमकी जैसे मामलों में शामिल था।

Next Story