
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'अब किसान की याद आ रही...
'अब किसान की याद आ रही है...', पीएम मोदी के बयान पर भड़के उद्धव ठाकरे, जानें क्या बोले

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल उन्होंने पीएम मोदी के किसानों के हितों वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि अब किसान की याद आ रही है। अब सब कह रहे हैं कि मैं किसान का बेटा हूं, किसान का बेटा हूं।
अमेरिकी टैरिफ को लेकर बोले उद्धव ठाकरे
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने अमेरिका की तरफ से 50 फीसदी भारत पर टैरिफ लगाए जाने पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर कहा, ''दो तीन साल पहले यहां जो किसान दिल्ली आना चाहते थे, उनको रोका। यहां किसान रहे और मर गए, तब किसान याद नहीं आए। अब किसान की याद आ रही है। अब सब कह रहे हैं कि मैं किसान का बेटा हूं, किसान का बेटा हूं। अब बेटों को पिताजी की याद आ रही है। तब किसानों के लिए कीलें, दीवालें डाली गई। अब इनका असली चेहरा धीरे धीरे सामने आ रहा है।''
भाषा विवाद पर भी बोले उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हिंदी भाषी प्रदेश में क्या आप तमिल, तेलगू, मराठी आदि जबदस्ती पढ़ाएंगे, गुजरात से हमारे पीएम आते हैं, वो हिंदी अच्छी बोलते हैं। तो क्या उन्हें बचपन से हिंदी पढ़ाई गई। जिसकी जो जरूरत होती है, वो सीख ली जाती है, पर आप किसी पर कोई जबदस्ती न करें।''