Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अब खान सर ने लाया गरीबों के लिए तोहफा, 25 रुपये में हो सकेगी ECG की जांच, खान सर ने कहा-जिगर होना चाहिए बाबू

Aryan
21 Aug 2025 12:38 PM IST
अब खान सर ने लाया गरीबों के लिए तोहफा, 25 रुपये में हो सकेगी ECG की जांच, खान सर ने कहा-जिगर होना चाहिए बाबू
x
खान सर ने कहा कि हमने साफ नीयत से इसकी शुरुआत की है

पटना। शिक्षक खान एवं सर चर्चित यूट्यूबर अब आम लोग के लिए एक तोहफा लेकर आए हैं, 25 रुपये में ईसीजी की जांच हो सकेगी। खान सर की इस पहल से गरीब तबके के लोगों को फायदा मिलेगा।

खान सर ने बच्चों से पूछा

खान सर ने पढ़ाते समय बच्चों से पूछा कि आप लोगों ने ईसीजी की जांच कभी कराई है, उसमें 400 से 500 रुपये लगते होंगे। अब से हमारे यहां 25 रुपये में करा लेना। हमने साफ नीयत से इसकी शुरुआत की है तथा हम अब भी कहते हैं कि जो झाड़ू लगा रही है, बर्तन धो रही है, रिक्शा वाला है, कोई मजदूरी कर रहा है, ये लोग जांच नहीं करा पाते हैं। इनको पता है कि एक दिन की मजदूरी ईसीजी में ही चली जाएगी, तो ऐसे में हमारे यहां आ जाएगा जांच करा कराकर चला जाएगा, कोई दिक्कत नहीं होगी।

मेडिकल इंडस्ट्री में मशीनें खरीदना बड़ी बात नहीं

आगे खान सर ने कहा, मेडिकल इंडस्ट्री में मशीनें खरीदना बड़ी बात नहीं है। पहले हमको लगा था कि डायलिसिस मशीन ले आएंगे चालू हो जाएगा, पता चला उसके लिए बड़ा आरओ प्लांट लगाना पड़ता है। इस आरओ प्लांट का पानी दस गुना ज्यादा साफ होता है। लेकिन आज साफ टंकी में पानी रख दिए तो अगले दिन इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। डायलिसिस मशीन बंद होने के बाद आपको हजार लीटर पानी फेंकना होता है।

अब डॉक्टर भी गाली देंगे

खान सर ने कहा कि अब सबको लगेगा कि खान सर आ गए हैं, 25 रुपया में ईसीजी जांच करने वाले हमने तो बहुत लूट लिया। उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि दुश्मनी बढ़ेगी। पहले तो मुझे टीचर ही गाली देते थे, अब डॉक्टर भी गाली देंगे। लेकिन दिक्कत की बात नहीं है, यहां तो सीता माता को भी अग्नि परीक्षा देनी पड़ी है, तो हम किस डेक्ची के मसाला हैं।

जिगर होना चाहिए बाबू

खान सर ने कहा, पहले हमको पता नहीं था कि ईसीजी में कितना पैसा लगता है जब हमने डॉक्टरों से कहा कि हम लोग 25 रुपया लेंगे तो हमको सब देखने लगे। फिर हमने कहा कि आपलोग लोग टेंशन मत लीजिए। शिक्षा के बाद अब स्वास्थ्य ही मेरा मकसद है। आपलोग बस ये समझिए जो हम बोल दिए वो करेंगे। जब एक छात्र ने पूछा कि सर इतना सब कैसे संभव है, तो खान सर ने कहा, कि जिगर होना चाहिए बाबू।


Next Story