
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अब नेहा सिंह राठौड़ ने...
अब नेहा सिंह राठौड़ ने उठाई बंदूक! जानें क्यों ऐसा कहा-सवाल पूछने वाली लड़की किसी से बर्दाश्त नहीं होती

नई दिल्ली। भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ अपने बयान की वजह से चर्चा में रहती है। वहीं उनके बयान की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि हाल ही में नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ उनके बयान की वजह से एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। लोक गायिका ने एक बार फिर से सरकार को खुली चुनौती दे दिया है।
बता दें कि सरकार के खिलाफ अक्सर अपने तंजिया गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। पहलगाम हमले और फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पोस्ट करके भी उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरीं। अब नेहा सिंह राठौड़ ने एक पोस्ट किया है जिसमें वे बंदूक उठाए नजर आई हैं। वहीं उन्होंने दूसरे पोस्ट में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक बार फिर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है।
चाहे वो समाज हो या सरकार
नेहा सिंह राठौड़ ने एक्स पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे व्हाइट कलर की शर्ट पहने, हाथों में बंदूक लेकर निशाना लगाती दिख रही हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'सवाल पूछने वाली लड़की किसी से बर्दाश्त नहीं होती, चाहे वो समाज हो या सरकार।
मेरा स्टैंड Say No To War का है
नेहा सिंह राठौड़ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि'मेरा स्टैंड Say No To War का है और देश को अभी भी आतंकवादियों के सिर चाहिए और सच ये है कि इन दोनों बातों में कोई विरोधाभास नहीं है। वहीं इस पोस्ट के आखिर में नेहा ने लिखा कि मुझे जो कहना था मैंने कह दिया है, आप चाहें तो फिर से FIR करवा दीजिए।