Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अब काउंटर वाले तत्काल टिकट पर भी होगा OTP प्रणाली लागू, रेलवे ने लिया फैसला...

Aryan
3 Dec 2025 2:00 PM IST
अब काउंटर वाले तत्काल टिकट पर भी होगा OTP प्रणाली लागू, रेलवे ने लिया फैसला...
x
रेलवे ने ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली को आम यात्रियों की सुविधा के लिए प्रस्तावित किया है।

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने आगामी दिनों में तत्काल टिकटों के लिए खिड़की पर ओटीपी प्रणाली लागू कर दी है। अब तक देश भर के केवल 52 ट्रेनों के ल‍िए ओटीपी व्‍यवस्‍था लागू हुई थी, लेकिन अब सभी ट्रेनों में यह व्‍यवस्‍था लागू होगी। रेलवे ने ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली को आम यात्रियों की सुविधा के लिए प्रस्तावित किया है। इसके साथ ही ट‍िकट के कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी.

ओटीपी से आएगी पारदर्शिता

दरअसल रेलवे ने जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकटिंग के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण शुरू किया। इसके बाद अक्टूबर में सभी आरक्षित टिकट प्राप्त करने के पहले दिन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ओटीपी-आधारित आरक्षण प्रणाली लागू की गई। यह दोनों पहल रेल यात्रियों द्वारा सफलतापूर्वक अपनाई गई। इससे आरक्षण प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आई है।

अब मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी

रेलवे ने हाल ही में आरक्षण काउंटरों पर ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। वर्तमान में यह प्रणाली देश भर के कुल 52 ट्रेनों तक विस्तारित की जा चुकी है। इस व्यवस्था के तहत, जब कोई यात्री काउंटर पर तत्काल टिकट बुक कराता है, तो आरक्षण फार्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। ओटीपी सत्यापन के बाद ही टिकट की पुष्टि की जाती है।

सभी ट्रेनों पर होगा लागू तत्काल आरक्षण प्रणाली

आने वाले दिनों में यह ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली सभी शेष ट्रेनों पर लागू कर दी जाएगी। इस पहल का मकसद तत्काल कोटे के दुरुपयोग को रोकना और वास्तविक यात्रियों को उच्च मांग वाले टिकटों तक बेहतर पहुंच प्रदान करना है।

Next Story