Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बुलडोजर एक्शन पर अब सियासत! भाजपा और सपा के नेता आमने सामने

Shilpi Narayan
7 Jan 2026 1:02 PM IST
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बुलडोजर एक्शन पर अब सियासत! भाजपा और सपा के नेता आमने सामने
x

नई दिल्ली। दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में पत्थरबाजी को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इसके चौंकाने वाले वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में भीड़ को भड़काया जा रहा है, मुसलमानों को इकट्ठा होने के लिए दुकानें बंद करने के लिए कहा जा रहा है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने और कल हुई पत्थरबाजी की घटना पर कहा कि जो अवैध तरीके से निर्माण किया गया है वह तो जमीनदोज होगा ही लेकिन वहां पर जिस तरह पत्थरबाजी की गई वह बहुत दुखद है। वहीं तुर्कमान गेट बवाल में सपा सांसद का नाम सामने आया है। पुलिस सपा नेता मोहिबुल्लाह नदवी से पूछताछ करेगी।

10 लोगों को हिरासत में लिया

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी नितिन वलसन ने कहा कि दिल्ली में कहीं से भी यह स्वीकार्य नहीं है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है और दिल्ली में इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है। दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है। एफआईआर फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ है, हालांकि पुलिस ने चार से पांच संदिग्धों की पहचान कर ली है।

25-30 लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी नितिन वलसन ने कहा कि रात में एमसीडी के कर्मचारी जेसीबी लेकर आए थे। हमने लोगों को बताया कि यह कोर्ट का आदेश है और वे इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं। उन्होंने अपील की, लेकिन उन्हें स्टे ऑर्डर मिला। 25-30 लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। जवाबी कार्रवाई में, हमने उन्हें पीछे हटाने के लिए बल का इस्तेमाल किया। इस पत्थरबाज़ी में पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। हमने संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

Next Story