Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अब वैष्णो देवी यात्रा चंबा से भी हो सकेगी, श्रद्धालुओं को लगेगा कम वक्त, जानें रूट

Aryan
7 Nov 2025 3:40 PM IST
अब वैष्णो देवी यात्रा चंबा से भी हो सकेगी, श्रद्धालुओं को लगेगा कम वक्त, जानें रूट
x
अभी चंबा से वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पठानकोट के रास्ते से जाना पड़ता है।

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा और जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह प्रशासन वैष्णो देवी यात्रा के लिए एक नया मार्ग खोलने जा रही है। प्रशासन के इस पहल से श्रद्धालु पंजाब के रास्ते डलहौजी होते नहीं जाएंगे, बल्कि चंबा से भद्रवाह होकर वैष्णो देवी जा सकेंगे।

दोनों राज्यों के प्रशासन हुए एकजुट

दरअसल दोनों राज्यों के प्रशासन ने एकजुटता दिखाई है। दोनों ने इस नए मार्ग को बढ़ावा देने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, यात्रा के पहले चरण की शुरुआत चंबा के सलूणी से भद्रवाह तक एक बाइक रैली निकाली जाएगी। हालांकि, फिलहाल इस रैली टाल दिया गया है, क्योंकि भद्रवाह में हाल ही बर्फबारी हुई थी। मौसम ठीक होते ही इसकी शुरूआत की जाएगी।

नेशनल हाईवे को मिली NHAI की मंजूरी

चंबा और भद्रवाह को जोड़ने वाले प्रस्तावित 130 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे को एनएचएआई ने मंजूरी दे दी है। बात दें कि इस हाईवे के निर्माण से हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बीच न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, यहां तक की व्यापार को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है।

दूरी में आएगी कमी

अभी चंबा से वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पठानकोट के रास्ते से जाना पड़ता है। इसमें चंबा से पठानकोट उसके बाद पठानकोट से कटरा का सफर तय करना होता है, जो कि कुल मिलाकर 343 किलोमीटर हो जाता है।

श्रद्धालुओं का बचेगा वक्त

प्रस्तावित नए मार्ग से जाने पर डलहौजी से सलूणी (65 किमी), सलूणी से भद्रवाह (75 किमी), एवं भद्रवाह से कटरा (185 किमी) की यात्रा करनी होगी। अधिकारियों के मुताबिक प्रस्तावित 130 किमी का नेशनल हाईवे जब पूरी तरह तैयार हो जाएगा, तो यह दूरी में कमी आने के साथ श्रद्धालुओं का वक्त भी बचेगा।


Next Story