Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

NSA अजीत डोभाल ने रूस और फ्रांस समेत कई देशों को आतंक के खिलाफ कार्रवाई की दी जानकारी, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
7 May 2025 4:29 PM IST
NSA अजीत डोभाल ने रूस और फ्रांस समेत कई देशों को आतंक के खिलाफ कार्रवाई की दी जानकारी, जानें क्या कहा
x
अजीत डोभाल ने अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत ने बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान के अपने समकक्षों से बातचीत की है। वहीं उन्होंने रूस और फ्रांस के अधिकारियों से भी संपर्क किया।

भारत मजबूती से जवाब देने को तैयार

NSA डोभाल ने अलग-अलग देशों के अपने समकक्षों को पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई और टकराव को नहीं बढ़ाने वाले कदमों के बारे में जानकारी दी है। अजीत डोभाल ने अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है तो भारत मजबूती से जवाब देने को तैयार है।

वहीं डोभाल ने यूएस एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो, यूके एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी एनएसए मुसैद अल ऐबन, यूएई एनएसए एचएच शेख तहनून, यूएई के एनएससी के महासचिव अली अल शम्सी और जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो को इस बारे में जानकारी दी है।

नौ आतंकी ठिकानों पर किए हमले

पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

पाकिस्तानी सेना ने शहबाज शरीफ से जवाबी कार्रवाई की मांगी इजाजत

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत अपने आक्रामक रुख से पीछे हटता है, तब यह तनाव खत्म हो सकता है। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तानी सेना ने शहबाज शरीफ से भारत की एयर स्ट्राइक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की इजाजत मांगी। इस पर शहबाज ने कहा कि उन्होंने अपनी सेना को खुली छूट दी है। उन्होंने कहा कि सेना को पूरा अधिकार है।

Next Story