Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की ICC रैंकिंग में हुआ इजाफा, भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम, शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार

Shilpi Narayan
13 Aug 2025 7:30 PM IST
वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की ICC रैंकिंग में हुआ इजाफा, भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम, शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार
x
ICC की ओर जारी की गई पुरुषों की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 15 में भारत के पांच खिलाड़ी शामिल हैं।

नई दिल्ली। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की ICC रैंकिंग में इजाफा हुआ है। दरअसल, भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पुरुषों की वनडे आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं आईसीसी की ओर से जारी की गई नई रैंकिंग में हिटमैन ने एक स्थान की छलांग लगाई और दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

हिटमैन ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे

बता दें कि उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। बाबर हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके फलस्वरूप वह तीसरे स्थान पर खिसक गए। वहीं आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल की बादशाहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। वह पहले स्थान पर काबिज हैं।

राहुल का नाम 15वें स्थान पर है

हालांकि रोहित के 756 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि शीर्ष पांच में गिल और रोहित के अलावा तीसरे भारतीय विराट कोहली हैं, जो चौथे पायदान पर हैं। उनके 736 रेटिंग अंक हैं। भारतीय टीम अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं ICC की ओर जारी की गई पुरुषों की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 15 में भारत के पांच खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर हैं जबकि केएल राहुल 15वें का नाम स्थान पर हैं।

द्विपक्षीय सीरीज अगले साल तक के लिए स्थगित कर दी गई है

हालांकि रोहित और विराट को आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे प्रारूप में खेलते देखा गया था। इसके बाद दोनों ने आईपीएल 2025 के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। दोनों के अगस्त में मैदान पर वापसी की उम्मीद थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इसी महीने होने वाली द्विपक्षीय सीरीज अगले साल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Next Story