
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कारगिल विजय दिवस पर...
कारगिल विजय दिवस पर सेनाध्यक्ष का पाक को खरी-खरी, कहा- पाकिस्तान की ओर से की गई गतिविधियों का सेना ने सटीक और नपा-तुला जवाब दिया

नई दिल्ली। देश आज 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय सेना की तैयारियों बदलावों और पाकिस्तान को दिए गए जवाब पर विस्तार से जानकारी दी है। सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 7 से 9 मई के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई गतिविधियों का भारतीय सेना ने सटीक और नपा-तुला जवाब दिया।
गांवों में सेना द्वारा प्राथमिकता से विकास कार्य किए जा रहे हैं
दरअसल, द्रास में 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि हम उन नायकों के ऋणी हैं जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लद्दाख में Dual-Use Infrastructure के तहत सड़कें, पुल और नेटवर्क तैयार किए जा रहे हैं, जिससे न केवल सेना बल्कि स्थानीय नागरिकों को को भी बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं। इसके साथ ही Vibrant Village Programme के तहत चयनित गांवों में सेना द्वारा प्राथमिकता से विकास कार्य किए जा रहे हैं।
भारत ने निर्णायक जीत हासिल की
इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को प्रभावी ढंग से निशाना बनाकर भारत ने निर्णायक जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सेना को खुली छूट दिए जाने के बाद भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया।