
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- करवाचौथ पर चालबाज...
करवाचौथ पर चालबाज पत्नी ने पति को दिया धोखा, लाखों रुपये का चूना लगाकर इस तरह से हुई फुर्र...

लुधियाना। आज पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। जो कि पति और पत्नी के बीच संबंधो की घनिष्टता दिखा रहा है। लेकिन पंजाब लुधियाना से बड़ी दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है। ऐसी घटनाओं से पति और पत्नी के पवित्र रिश्ते पर कलंक लगता है। पंजाब के लुधियाना के हलवारा में एक पत्नी ने अपने पति को धोखा दे दिया। धोखेबाज और चालबाज पत्नी ने विदेश पहुंचकर अपना अलग ही रंग दिखा दिया।
पति से मोड़ा मुंह
पत्नी ने कनाडा जाने के लिए 30 लाख रुपये से अधिक खर्च करवाया, उसके बाद उसने पति से रिश्ता तोड़ लिया। इतना ही नहीं उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जान से मरवाने की धमकियां भी दीं। बता दें कि ससुराल वालों ने महिला के लिए इतनी रकम खर्च की थी, लेकिन बेशर्म पत्नी ने पूरी रकम को डकार लिया।
पुलिस ने जोबनप्रीत कौर और उसके मायके वाले पर किया मामला दर्ज
बता दें कि इस मामले में थाना सिधवां बेट की पुलिस ने पीड़ित हरदीप सिंह की शिकायत पर उनकी पुत्रवधु जोबनप्रीत कौर उसके पिता सुखवीर सिंह और मां अमरजीत कौर खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार जोबनप्रीत के साथ शादी से पहले एग्रीमेंट किया गया था जिसके अनुसार जोबनप्रीत को कनाडा भेजने से लेकर उसकी पढ़ाई रहने का खर्च उन्होंने वहन करना था। बदले में जोबनप्रीत ने उनके बेटे सुखजोत सिंह को कनाडा बुलाकर पीआर करवाना था। पुलिस अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी दंपती सुखवीर सिंह और अमरजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पत्नी जोबनप्रीत कौर को कनाडा से लाया जाएगा भारत
फिलहाल जोबनप्रीत कौर कनाडा में है। लेकिन पुलिस उसके माता-पिता को जनेतपुरा के पते पर कानूनी नोटिस भेज रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी जोबनप्रीत कौर के वापस भारत लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कनाडा स्थित भारतीय दूतावास के जरिए उसे कनाडा के पते पर नोटिस भेजा जा रहा है। जोबनप्रीत कौर को भारत में जांच के दौरान शामिल होने को कहा जा रहा है। वहीं, उसे वापस भारत लाने के लिए दिल्ली स्थित कनाडा दूतावास की मदद ली जाएगी।