
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर...
'ऑपरेशन सिंदूर' पर विदेश सचिव बोले- पहलगाम के बाद भी आतंक के खिलाफ कार्रवाई को तैयार नहीं था पाक, आतंकी को खत्म करने के लिए लिया एक्शन

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर सेना वायु सेना और MEA ने की प्रेस ब्रीफिंग, इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर कैसे चलाया है। उन्होंने कहा कि लश्कर से संबंधित आतंकियों ने पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हमला किया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जवाबी कार्रवाई की।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लश्कर-ए-तैयाब के आतंकियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला किया। 25 भारतीयों और 1 नेपाली नागरिक को मौत के घाट उतार दिया था।
पाक ने आतंकवादियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है। हमलावरों की पहचान भी हुई है। हमारी इंटेलिजेंस ने हमले में शामिल लोगों से जुड़ी जानकारी जुटा ली है। इस हमले का कनेक्शन पाकिस्तान से है। पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवादियों के लिए एक शरण स्थल के रूप में पहचान बना चुका है।
वहीं विक्रम मिसरी ने कहा कि हमले के एक पखवाड़े के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है। उसने उल्टा आरोप लगाया। भारत के विरुद्ध आगे भी हमले हो सकते हैं। इसलिए इससे निपटना जरूरी है।
भारत के विरुद्ध आगे भी हमले हो सकते हैं
विदेश सचिव ने आगे कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत ने जवाब दिया है। आतंकी जम्मू कश्मीर में विकास को रोकना चाहते हैं। टीआरएफ लश्कर से जुड़ा संगठन है। पहलगाम हमले में टीआरएफ का ही हाथ है।
हमले के एक पखवाड़े के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। उसने उल्टा आरोप लगाया। भारत के विरुद्ध आगे भी हमले हो सकते हैं। इसलिए इससे निपटना जरूरी है।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है। पहलगाम हमले का मकसद देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काना है।