Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को लेकर कहा-उनकी बहादुरी आज भी हमें प्रेरणा देती है...

Shilpi Narayan
23 Jan 2026 5:54 PM IST
पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को लेकर कहा-उनकी बहादुरी आज भी हमें प्रेरणा देती है...
x

नई दिल्ली। पराक्रम दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 23 जनवरी की यह शानदार तारीख, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, नेताजी की वीरता, उनकी बहादुरी आज की यह तारीख हमें प्रेरणा देती है और नेताजी के प्रति गहरी श्रद्धा से भी भर देती है। हाल के सालों में पराक्रम दिवस देश की सामूहिक भावना का एक अहम त्योहार बन गया है।

कई स्वतंत्रता सेनानियों ने यातनाएं सहीं

पीएम मोदी ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि अब 23 जनवरी (पराक्रम दिवस), 25 जनवरी (वोटर्स डे), 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 29 जनवरी (बीटिंग रिट्रीट), और 30 जनवरी (पूज्य बापू जी की पुण्यतिथि) तक गणतंत्र का यह महापर्व मनाने की एक नई परंपरा शुरू हुई है। 2026 में, पराक्रम दिवस के मुख्य कार्यक्रम अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आयोजित किए जा रहे हैं। अंडमान की धरती लचीलेपन की निशानी है, जहां आजादी की भावना अमर है। यहां कई स्वतंत्रता सेनानियों ने यातनाएं सहीं, और अनगिनत अन्य लोगों ने भी। अपनी जान कुर्बान कर दी। लेकिन, आजादी की लड़ाई की मुश्किलों ने आजादी के इरादे को और मजबूत किया।

अनगिनत सेनानियों ने अपनी जान कुर्बान की

पीएम ने कहा कि इस मौके पर मैं सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं। साल 2026 में पराक्रम दिवस का मुख्य कार्यक्रम अंडमान और निकोबार में हो रहा है। अंडमान की धरती इस बात का प्रतीक है कि आज़ादी का विचार कभी खत्म नहीं होता। यहां अनगिनत क्रांतिकारियों को यातनाएं दी गईं, अनगिनत सेनानियों ने अपनी जान कुर्बान की, लेकिन आजादी की लड़ाई की चिंगारी बुझने के बजाय और भी तेज़ होती गई।

Next Story