
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- रविवार को महाराष्ट्र...
रविवार को महाराष्ट्र की हजारों महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को अपने घरों से सिंदूर भेजकर जताएंगी विरोध...जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। एशिया कप का शानदार आगाज हो गया है। जहां भारत ने पहले मैच UAE को मात दिया है। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच होने वाला है। इसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है। साथ ही देश राजनीतिक पार्टी जमकर बवाल कर रही है। दरअसल, उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।
यह सीधा देशद्रोह है
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता राउत ने एक्स पर लिखा कि पहलगाम हमले में 26 मां-बहनों का सिंदूर मिटा, उनका आक्रोश अभी थमा नहीं। ऑपरेशन सिंदूर, जो आतंकी पाकिस्तान को तोड़ने के लिए शुरू हुआ, अभी खत्म नहीं हुआ। फिर भी अबू धाबी में भारत-पाक क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। 14 सितंबर को बीजेपी मंत्रियों के बच्चे इसे देखने जरूर जाएंगे। यह सीधा देशद्रोह है।
महिला आघाडी रविवार को सिंदूर रक्षा आंदोलन करेगी
उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ शिवसेना (UBT) महिला आघाडी रविवार को सिंदूर रक्षा आंदोलन करेगी। महाराष्ट्र की हजारों महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को घर-घर से सिंदूर भेजेंगी। सिंदूर के सम्मान में शिवसेना मैदान में। संजय राउत ने पहलगाम के बैसरन घाटी की आतंकी वारदात की भयावहता को बताने वाली वायरल तस्वीर भी शेयर की। विपक्षी पार्टियां पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का विरोध कर रही है।