Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने पर पीएम मोदी कहा- राष्ट्रहित में जोखिम भरा निर्णय लेना मुझे पसंद...

Aryan
16 Jan 2026 4:29 PM IST
स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने पर पीएम मोदी कहा- राष्ट्रहित में जोखिम भरा निर्णय लेना मुझे पसंद...
x
पीएम मोदी कहा कि भारतीय युवा वास्तविक समस्याओं के समाधान पर ध्यान दे रहे हैं, स्टार्टअप इंडिया मिशन एक क्रांति बन गया है।

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस और स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि सबसे खास बात यह है कि भारत के युवा असली समस्याओं को हल करने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी युवा इनोवेटर्स की बहुत सराहना करता हूं जिन्होंने नया सपना देखना शुरू किया है, वास्तव में युवा पीढ़ी काफी हिम्मती हैं।

स्टार्टअप आंदोलन को किया याद

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप आंदोलन की शुरुआत को याद करते हुए कहा कि करीब 10 साल पहले, इस कार्यक्रम की नींव विज्ञान भवन में रखी गई थी। उस समय यह पहल बहुत छोटी थी। इसमें भाग लेने वाले नवयुवकों की संख्या केवल 500 से 700 के बीच थी।

भारत मंडपम जैसे विशाल आधुनिक केंद्र में स्टार्टअप उत्साहियों की जमा होती है भीड़

पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या और उनके विस्तार ने आयोजन स्थल को विज्ञान भवन से भारत मंडपम तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत मंडपम जैसे विशाल आधुनिक केंद्र में भी स्टार्टअप उत्साहियों की भीड़ जमा होती है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यंग इनोवेटर्स, जिन्होंने नए सपने देखने का साहस दिखाया, मैं उन सभी की बहुत-बहुत सराहना करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय युवा वास्तविक समस्याओं के समाधान पर ध्यान दे रहे हैं, स्टार्टअप इंडिया मिशन एक क्रांति बन गया है। भारत में 2014 में केवल चार स्टार्टअप थे और आज 125 से अधिक सक्रिय यूनिकॉर्न कंपनियां हैं। यूनिकॉर्न कंपनियां अब अपने आईपीओ ला रही हैं और रोजगार सृजित कर रही हैं। भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप परिवेश है, स्टार्टअप की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है।

Next Story