Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में लौटी रौनक, शुरुआती कारोबार में निफ्टी 111.2 अंक चढ़ा, जानें सेंसेक्स का हाल

Shilpi Narayan
23 May 2025 10:51 AM IST
हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में लौटी रौनक, शुरुआती कारोबार में निफ्टी 111.2 अंक चढ़ा, जानें सेंसेक्स का हाल
x
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 86.10 पर आ गया।

नई दिल्ली। बीते दिनों बाजार में आई गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लौट आई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 219.05 अंक चढ़कर 81,171.04 पर पहुंचा जबकि निफ्टी 111.2 अंक चढ़कर 24,720.90 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 86.10 पर आ गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

बता दें कि आईटी शेयरों में खरीदारी और एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। वहीं एनएसई निफ्टी 111.2 अंक चढ़कर 24,720.90 अंक पर पहुंच गया जबकि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बाद में उछलकर 219.05 अंक चढ़कर 81,171.04 अंक पर पहुंच गया है। लेकिन बाद में दोनों बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी जारी रही।

इन कंपनियों के शेयर गिरे

वहीं सेंसेक्स की कंपनियों सन फार्मा और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर पिछड़े हैं जबकि इटरनल, इंफोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और नेस्ले सर्वाधिक लाभ में रहीं।

Next Story