
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हफ्ते के आखिरी...
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद, बीएसई सेंसेक्स में 689.81 अंकों की गिरावट

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बीएसई सेंसेक्स 689.81 अंकों (0.83%) की गिरावट के साथ 82,500.47 अंकों पर बंद हुआ जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 205.40 अंकों (0.81%) के नुकसान के साथ 25,149.85 अंकों पर बंद हुआ।
ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ हुए बंद
बता दें कि बाजार ने आज गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। हफ्ते के आखिरी दिन बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 की ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 6 कंपनियों के शेयर ही बढ़त बंद हुए और बाकी की 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स की इन कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हुए बंद
बता दें कि सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए हैं। उनमें एक्सिस बैंक (0.79 प्रतिशत), सनफार्मा (0.56 प्रतिशत), एनटीपीसी (0.37 प्रतिशत), एटरनल (0.19 प्रतिशत), एसबीआई (0.06 प्रतिशत) और आईटीसी (0.04 प्रतिशत) के नाम शामिल हैं।
निफ्टी 50 की 50 में सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर बढ़े
दरअसल, निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि 39 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा 4.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा 3.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।