Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कालकाजी मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या पर केजरीवाल ने कहा-ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है?

Shilpi Narayan
30 Aug 2025 1:37 PM IST
कालकाजी मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या पर केजरीवाल ने कहा-ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है?
x

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां कालकाजी मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वहीं इसके बाद से ही राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। साथ ही घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है

बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? बीजेपी के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं। क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं ?

सौरभ भारद्वाज ने कहा दिल्ली के हालात बद से बदतर

वहीं दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कालकाजी मंदिर में प्रसाद में चुन्नी नहीं देने पर मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या की गई। कल रात की घटना है। मंदिर के सेवादार की ऐसी निर्मम हत्या ? कैसे हिंदू बन गए हैं हम लोग ? वहीं उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पुलिस बस राजनीतिक कामों में व्यस्त है। पुलिस बस शरीफ जनता को डराती धमकाती है। चोर गुंडे गैंगस्टर पुलिस से बिल्कुल नहीं डरते, उन्हें लगता है पैसे से सब कुछ मैनेज हो जाएगा। हम पुलिस कमिश्नर से समय मांग रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पुलिस के अनुसार रात करीब 9:30 बजे मंदिर में झगड़े की सूचना पर PCR कॉल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि कुछ लोग दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर के सेवादार से चुन्नी प्रसाद मांगा। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और आरोपियों ने सेवादार पर डंडे और मुक्कों से हमला कर दिया। घायल सेवादार 35 साल के योगेंद्र सिंह, निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। योगेंद्र कई साल से कालकाजी मंदिर में सेवादार थे।

Next Story