Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को राहत पर कांग्रेस ने कहा-सत्य की जीत हुई, मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप

Shilpi Narayan
16 Dec 2025 11:42 AM IST
नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को राहत पर कांग्रेस ने कहा-सत्य की जीत हुई, मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप
x

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल की गई। चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है। इस मामले में कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि सत्य की जीत हुई है। मोदी सरकार की बदनीयत और गैरकानूनी तरीके से की गई कार्रवाई पूरी तरह से बेनकाब हो गई है।

ED का मामला क्षेत्राधिकार से बाहर

उन्होंने आगे कहा कि अदालत ने यंग इंडियन मामले में कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावना से ग्रसित पाया है। अदालत ने फैसला दिया है कि ED का मामला क्षेत्राधिकार से बाहर है, उसके पास कोई FIR नहीं है जिसके बिना कोई मामला ही नहीं बनता। मोदी सरकार द्वारा पिछले एक दशक से मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ, राजनैतिक प्रतिशोध और बदले की भावना से की जा रही यह कार्रवाई आज पूरे देश के सामने बेनकाब हो गई है।

भारतीय के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है

कांग्रेस ने आगे कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं, अपराध की कोई आय नहीं और संपत्ति का कोई हस्तांतरण नहीं - यह सभी निराधार आरोप जो निम्नस्तरीय राजनीति, द्वेष की भावना और सम्मान पर हमला करने की भावना से प्रेरित हैं - आज सब धराशायी हो गए। कांग्रेस पार्टी और हमारा नेतृत्व सत्य के लिए और हर भारतीय के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है - हम कोई भी डरा नहीं सकता - क्योंकि हम सत्य के लिए लड़ते हैं।

Next Story