Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस पर बरसे! कहा- आजादी की लड़ाई सिर्फ अंग्रेजों नही संघ के खिलाफ भी थी

Varta24 Desk
9 April 2025 5:11 PM IST
कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस पर बरसे! कहा- आजादी की लड़ाई सिर्फ अंग्रेजों नही संघ के खिलाफ भी थी
x

अहमदाबाद। अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस पर जमकर बरसे। लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, तेलंगाना में जाति जनगणना का क्रांतिकारी कदम उठाया गया। उससे कुछ महीने पहले मैंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि हमें देश में जाति जनगणना करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में 50% ओबीसी है जो हमारी पार्टी से दूर हो रही है।

देश में अल्पसंख्यकों को कितना हिस्सा मिलता

मैं जानना चाहता था कि इस देश में किसका कितना हिस्सा है और क्या यह देश सही मायने में आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदायों का सम्मान करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने जाति जनगणना से साफ इनकार कर दिया क्योंकि वे नहीं चाहते कि इस देश में अल्पसंख्यकों को कितना हिस्सा मिलता है।

संविधान हमारी विचारधारा

उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि हम संसद में आपके सामने जाति जनगणना कानून पारित करेंगे। हालांकि राहुल गांधी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के लोगों से पूछिए बीजेपी चुनाव कैसे जीती है। हमने इलेक्शन कमिशन से वोटर लिस्ट मांगी, लेकिन अब तक नहीं मिला। संविधान हमारी विचारधारा है। ये आपकी और कांग्रेस के खून पसीने से बना है। आरएसएस और बीजेपी संविधान पर हमले कर रहे हैं और इसे सिर्फ कांग्रेस रोक सकती है।

संघ ने दिल्ली में संविधान को जलाया

वहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि आजादी की लड़ाई हम सिर्फ अंग्रेज के खिलाफ नहीं लड़े थे, आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़े थे। संघ ने दिल्ली में संविधान को जलाया। संघ ने वर्षो तक तिरंगा को सलाम नहीं किया। कांग्रेस इस देश की जनता की है। वक्फ बिल को लेकर कहा कि संविधान पर आक्रमण है।

Next Story