
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- एक बार फिर फिसली...
एक बार फिर फिसली स्वामी प्रसाद मौर्य की जुबान! कावड़ियों को लेकर दिया विवादित बयान

लखनऊ। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कावड़ियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जिसने एक बार फिर राज्य की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कावड़ियों को सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे और माफिया कहा है।
क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा ये कांवड़िए नहीं है क्योंकि इनका आराध्या भोला भाला है तो भक्त हिंसक कैसे हुआ। उन्होंने कहा की कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया हैं। जो अराजकता फैला रहे हैं कांवड़ियों के भेष में यह पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
बंद स्कूलों के विरोध में निकलेगी बाइक रैली
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वर्तमान में जो भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है। उसे लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक में चर्चा हुई है। इसके साथ ही अपनी जनता पार्टी की इकाई स्कूलों के मर्ज का विरोध कर रही है। बंद स्कूलों के विरोध में बाइक रैली निकालेगी जो सभी विकास खंडो में जाएगी।
स्वामी प्रसाद ने बीजेपी पर भी साधा निशाना
बता दे कि पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एससी एसटी और अल्पसंख्यक के किसी भी व्यक्ति से थोड़ी सी गलती हो जाती है। तो उसे पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हो जाते हैं और घरों पर बुलडोजर चल जाते हैं। लेकिन बीजेपी संरक्षित गुंडे पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
मुझे भी हटाओ देश बचाओ
स्वामी प्रसाद ने 2027 के चुनाव को लेकर कहा कि 2027 में जो चुनाव होंगे। उसमें हमारा सिर्फ एक ही नारा होगा भाजपा हटाओ देश बचाओ।