Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

त्रिकोणीय इश्क में एक बार फिर पति बना शिकार! इस बात से गुस्साया प्रेमी, जानें अंजाम हत्या तक कैसे पहुंचा

Anjali Tyagi
22 Dec 2025 4:08 PM IST
त्रिकोणीय इश्क में एक बार फिर पति बना शिकार! इस बात से गुस्साया प्रेमी, जानें अंजाम हत्या तक कैसे पहुंचा
x

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ से अवैध संबंधों के चलते एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। दरअसल अवैध संबंध के विरोध पर पत्नी के सामने आरोपी प्रेमी ने पति को मार डाला। जिसके चलते एक और पति जान गवां बैठा। बता दें कि मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी, उसकी बहन और प्रेमी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

अवैध संबंध का है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मलिहाबाद के भदेसरमऊ गांव निवासी 32 वर्षीय शिव प्रकाश रावत (पुत्र शिवदीन) पत्नी सविता और दो बेटों नीतीश (10) व रौनक (4) के साथ हैदर कैनाल नाला के पास रहता था। शनिवार रात एक बजे करीब सौ मीटर दूर रहने वाला ऑटो चालक सतीश गौतम शिव प्रकाश के घर के बाहर पहुंचा और गालियां देने लगा। शोर सुनकर शिव प्रकाश बाहर निकला तो आरोपी ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। लहूलुहान होने पर शिव प्रकाश के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए कुछ दूर ले गया। इसके बाद सविता के सामने ही आरोपी ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

एफआईआर की रंजिश के चलते उठा लिया यह कदम

बता दें कि शिवप्रकाश के पिता शिवदीन का आरोप है कि सतीश गौतम के सविता से लंबे समय से अवैध संबंध थे। शिव प्रकाश को इसकी जानकारी हो गई थी और वह लगातार विरोध कर रहा था। जुलाई में उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। तब पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान भी किया था। आरोप है कि सतीश तभी से शिव प्रकाश से रंजिश मानता था। आरोपियों ने साजिश के तहत मिलकर शिव प्रकाश की हत्या की है।

घंटों-घंटों फोन पर बात करते थे सविता और सतीश

इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सविता का मोबाइल फोन खंगाला गया है। छानबीन में सामने आया है कि सविता और सतीश घंटों फोन पर बात करते थे। कॉल डिटेल रिकॉर्ड में कई अहम सबूत मिले हैं। शनिवार शाम को छह बजे भी आरोपी से सविता की फोन पर बातचीत हुई थी। आरोपी व्हाट्सएप कॉल पर बात करता था। पति के विरोध के बाद सविता ने सतीश से बात कर हत्या की योजना बनाई थी।

Next Story