Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तीन महीने पहले ही बदला गया था प्लेन का एक इंजन, अहमदाबाद विमान हादसे में बड़ा खुलासा, जानें क्या बोली जांच कमेटी

Anjali Tyagi
18 Jun 2025 12:27 PM IST
तीन महीने पहले ही बदला गया था प्लेन का एक इंजन, अहमदाबाद विमान हादसे में बड़ा खुलासा, जानें क्या बोली जांच कमेटी
x
एअर इंडिया के इस विमान की जून 2023 में डिटेल मेंटेनेंस जांच भी की गई थी।

अहमदाबाद। अहमदाबाद में उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद ही विमान संख्या AI 171 मेघानी नगर में एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। जिसमें 241 यात्रियों सहित लगभग 270 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार ही जिंदा बच पाए हैं। जिसके बाद घटना को लेकर जांच की जा रही थी और साथ ही इसके कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा था। ऐसे में अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया विमान को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।

प्लेन का बदला गया था एक इंजन

बता दें कि करीब 12 साल पुराने इस प्लेन के राइड साइड वाले इंजन की हाल ही में मरम्मत की गई थी और उसे तीन महीने पहले मार्च 2025 में बदला गया था। अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला यह विमान टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घनटाग्रस्त हो गया और इसमें 12 क्रू मेंबर्स समेत 242 यात्री सवार थे।

दिसंबर में होनी थी अगली जांच

सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया के इस विमान की जून 2023 में डिटेल मेंटेनेंस जांच भी की गई थी और इस साल दिसंबर में इसकी जांच का अगला राउंड निर्धारित किया गया था। अप्रैल में एअर इंडिया ने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के लिए बीमा कवर को 750 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 850 करोड़ करोड़ रुपये कर दिया था।

बनाई गई जांच कमेटी

एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तेज धमाका और भयानक आग की लपटें उठीं। हादसे के बाद विमान के मलबे से निकाले गए शव बुरी तरह जल चुके थे, जिसके चलते डीएनए मैच के बाद उनकी पहचान की जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से हादसे की जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है जो तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Next Story