Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

OnePlus Upcoming Phone: सस्ती कीमत के दो नए स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च! मिलेगी जबरदस्त बैटरी और कैमरा, जानें क्या है रेंज

Aryan
15 May 2025 11:50 PM IST
OnePlus Upcoming Phone: सस्ती कीमत के दो नए स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च! मिलेगी जबरदस्त बैटरी और कैमरा, जानें क्या है रेंज
x
स्मार्टफोन में 7000mAh का बैटरी पैक दिया जा सकता है।

नई दिल्ली। वनप्लस जल्द भारत में OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 नाम से दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी के अपमिंग फोन मिड रेंज में लॉन्च होंगे। जिन्हें जून महीने के अंत या फिर जुलाई महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus Nord 5 में मिलेगा OLED डिस्प्ले

OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा। यह फ्लैट डिस्प्ले पैनल यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। वनप्लस के अपकमिंग फोन के प्रोसेसर के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक का Dimensity 9400e प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वनप्लस के अपकमिंग फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें ग्लास बैक और प्लास्टिक फ्रेम दिया जा सकता है। साथ ही स्मार्टफोन में 7000mAh का बैटरी पैक दिया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 5 6.7-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले

OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 6.7-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। OnePlus Nord CE 4 में कंपनी ने क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया है। बताया जा रहा है कि OnePlus Nord CE 5 में मीडियाटेक Dimensity 8350 चिपसेट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो Nord CE 5 में 50MP का Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर मिलेगा और इसमें 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है।

सेल्फी के लिए वनप्लस के अपकमिंग फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन में भी बड़ी बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो 7100mAh का हो सकता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

दोनों की संभावित रेंज

माना जा रहा है कि OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन को भारत में 30 हजार रुपये तक की रेंज से मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।OnePlus Nord CE 5 की कीमत को लेकर फिलहाल कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन को Nord CE 4 की लॉन्चिंग कीमत में पेश किया जा सकता है। यह फोन करीब 25 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है।

Next Story