Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जीभ ही तो काटी है, गर्दन नहीं : क्रूर पत्नी ने पति की काट डाली जीभ, ससुर ने खोले राज! जानें क्या...

Aryan
20 Jan 2026 8:30 PM IST
जीभ ही तो काटी है, गर्दन नहीं : क्रूर पत्नी ने पति की काट डाली जीभ, ससुर ने खोले राज! जानें क्या...
x
ससुर ने दावा किया है कि जब ईशा के पिता आज यानी मंगलवार को मौके पर पहुंचे तो उन्होंने खुलेआम धमकी दी।

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुन आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल मोदीनगर में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने कथित तौर पर अपने ही पति की जीभ काट दी। घायल को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है। लेकिन इस मामले ने एक नया सनसनीखेज मोड़ ले लिया है।

ससुर ने लगाया बहू पर आरोप

घायल युवक विपिन के पिता ने अपनी बहू ईशा और उसके मायके पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ससुर ने कहा कि शादी के बाद से ही ईशा ने उनके बेटे के साथ वैवाहिक संबंध नहीं बनाए और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा।

शादी शुदा जोड़े रहते थे अलग

संजय नगर कॉलोनी निवासी विपिन, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत है, की शादी लगभग आठ महीने पहले मेरठ निवासी ईशा से हुई थी। विपिन के पिता ने कहा कि शादी के बाद से ही ईशा बेटे से दूरी बनाकर रहती थी। उन्होंने कहा कि बहू मेरे बेटे को हाथ तक नहीं लगाने देती थी। यह बात खुद विपिन ने हमें कई बार बताई थी, लेकिन हमने सोचा कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा।

विपिन की जीभ बिस्तर पर थी

जानकारी के अनुसार, खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जो मार पिटाई तक पहुंच गया। गुस्साई ईशा ने देर रात सोते समय विपिन पर हमला कर उसकी जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ विपिन बेसुध हालत में पड़ा था और उसकी जीभ बिस्तर पर रखी हुई थी।

दोनों पक्षों में जमकर हुआ हंगामा

ससुर ने दावा किया है कि जब ईशा के पिता आज यानी मंगलवार को मौके पर पहुंचे तो उन्होंने खुलेआम धमकी दी। आरोप के मुताबिक, बहू के पिता ने कहा कि 'बेटी ने जीभ ही तो काटी है, गर्दन थोड़ी न। वहीं, इस बयान के बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ।

आरेपी ईशा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

परिजनों ने विपिन को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी पत्नी ईशा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपों और तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है और आगे कार्रवाई की जाएगी।

Next Story