Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सिर्फ एहसान फरामोशी मिली...ट्रंप ने दावोस में धमकी देते हुए कहा-ग्रीनलैंड को कोई नहीं बचा सकता...

Shilpi Narayan
21 Jan 2026 9:48 PM IST
सिर्फ एहसान फरामोशी मिली...ट्रंप ने दावोस में धमकी देते हुए कहा-ग्रीनलैंड को कोई नहीं बचा सकता...
x

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ग्रीनलैंड के लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड, वो जमीन नहीं बल्कि एक सुंदर बर्फ का टुकड़ा है। इस दौरान ट्रंप ने अपनी पुरानी बात को दोहराते हुए कहा कि अमेरिका के अलावा कोई भी ग्रीनलैंड की रक्षा नहीं कर सकता है।

यूरोप सही दिशा में नहीं जा रहा है

उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इसे डेनमार्क को वापस देना उनके देश की सबसे बड़ी बेवकूफी थी, जिसके बदले में उसे सिर्फ एहसान फरामोशी मिली। ट्रंप ने कहा कि खूबसूरत दावोस में आकर खुश हैं। जहां इतने सारे बिजनेस लीडर्स, इतने सारे दोस्त और कुछ दुश्मन हैं। ट्रंप ने अपने शासन में अमेरिका में हुई प्रगति की तारीफ करने और यूरोप की आलोचना करने में ज्यादा देर नहीं लगाई और कहा कि यूरोप सही दिशा में नहीं जा रहा है।

मेरी बहुत नकारात्मक समीक्षा होती

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ग्रीनलैंड और डेनमार्क के लोगों लिए उनके मन में बहुत सम्मान है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के अलावा कोई भी देश या देशों का समूह इसे सुरक्षित नहीं कर सकता। ट्रंप कहा कि उनका देश एक महान शक्ति है, जितना लोग समझते हैं, उससे कहीं ज्यादा महान है। ट्रंप ने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि मैं ग्रीनलैंड के बारे में कुछ शब्द कहूं? मैं इसे भाषण से हटाने वाला था, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी बहुत नकारात्मक समीक्षा होती।

Next Story