Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात... जातिगत गणना पर जवाब को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

Aryan
3 Dec 2025 3:39 PM IST
बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात... जातिगत गणना पर जवाब को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा
x
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि संसद में मैंने सरकार से जाति जनगणना पर सवाल पूछा, लेकिन उनका जवाब चौंकाने वाला है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना के सवाल पर सरकार के जवाब को जनता के सामने पेश कर दिया है। उन्होंने सरकार की ओर से मिले जवाब को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास कोई भी ठोस रूपरेखा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की दूसरे राज्यों की सफल जातिगत गणना की रणनीति से भी सबक नहीं लेती है।

राहुल गांधी ने कसा तंज

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि संसद में मैंने सरकार से जाति जनगणना पर सवाल पूछा, लेकिन उनका जवाब चौंकाने वाला है। न ठोस रूपरेखा, न समयबद्ध योजना, न संसद में चर्चा और न ही जनता से संवाद। दूसरे राज्यों की सफल जाति जनगणनाओं की रणनीति से सीखने की कोई इच्छा भी नहीं है। मोदी सरकार की यह जाति जनगणना देश के बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात है।

यह तीन सवाल सरकार से पूछे थे

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे थे। पहला सवाल हर दस साल में होने वाली जनगणना की समय सीमा और तैयारी को लेकर था। दूसरा सवाल यह था कि क्या सरकार का जनगणना के सवालों का प्रारूप प्रकाशित करने और इन सवालों पर जनता या जनप्रतिनिधियों से इनपुट लेने का कोई प्रस्ताव है? वहीं, उन्होंने तीसरा सवाल पूछा कि सरकार अलग-अलग राज्यों में हुए जाति सर्वेक्षण के अनुभवों पर क्या विचार कर रही है। सरकार की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तीनों सवालों का जवाब दिया है।

Next Story