Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Operation Sindoor: लश्कर के लॉन्चपैड पर बीएसएफ ने किया था ‘सुनियोजित हमला’... बीएसएफ ने जारी किया वीडियो

Divyanshi
27 May 2025 12:33 PM IST
Operation Sindoor: लश्कर के लॉन्चपैड पर बीएसएफ ने किया था ‘सुनियोजित हमला’... बीएसएफ ने जारी किया वीडियो
x
बीएसएफ महिला कर्मियों ने सभी विशेष हथियार प्रणालियों से फायरिंग की

नई दिल्ली। बीएसएफ आईजी जम्मू शशांक आनंद ने प्रेस वार्ता में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा कि बीएसएफ ने पाक की ओर से सीमा पार से गोलाबारी के बाद एलओसी से सिर्फ 3 किमी दूर लश्कर के लॉन्चपैड पर "सुनियोजित हमला" किया।

‘महिला कर्मियों ने सीमा चौकी की कमान संभाली…’

बीएसएफ आईजी ने कहा कि हमने 70 से ज्यादा पाकिस्तानी चौकियों और लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया। इस बार हमारी बीएसएफ महिला कर्मियों ने सभी विशेष हथियार प्रणालियों से फायरिंग की। एक बीएसएफ महिला कर्मी ने एक सीमा चौकी की कमान भी संभाली। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इससे देश की महिलाओं को बीएसएफ में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

बीएसएफ आईजी ने कहा कि आतंकियों को आगे करके पाकिस्तानी सेना घुसपैठ कराना चाहती थी। 40 से 50 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में थे। बीएसएफ की फॉरवर्ड पोस्ट पर फायरिंग का माकूल जवाब दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर का प्रहार पाकिस्तान भूल नहीं पाएगा। आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया।

सामान्य स्थिति वापस आ रही है...

सीमावर्ती गांवों में विश्वास बहाली के उपायों पर बीएसएफ आईजी जम्मू शशांक आनंद ने कहा कि हम सीमा पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। अब स्थिति लगभग सामान्य है, इसलिए हम सीमावर्ती गांवों में रहने वाले किसानों को अपनी फसल काटने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारे किसान कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी कृषि गतिविधियां करते हैं। हम यह भी देख रहे हैं कि पाकिस्तानी किसान भी अब कृषि गतिविधियां कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि सामान्य स्थिति वापस आ रही है। सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमावर्ती गांवों का दौरा कर रहे हैं और बैठकें, चिकित्सा शिविर और नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

मुंहतोड़ जवाब मिलेगा

साथ ही उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है और हम लोगों को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। बीएसएफ हमारी सीमाओं के माध्यम से घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को मुंहतोड़ जवाब देगी।

Next Story