Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Operation Sindoor: एक्शन में सीएम उमर अब्दुल्ला, बुलाई आपातकालीन बैठक, शाह ने भी की सीएम से बात

Aryan
7 May 2025 10:43 AM IST
Operation Sindoor: एक्शन में सीएम उमर अब्दुल्ला, बुलाई आपातकालीन बैठक, शाह ने भी की सीएम से बात
x
यह बैठक पाकिस्तान से सटे इलाकों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए बुलाई गई है।

जम्मू कश्मीर। पहलगाम आंतकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी है। जिसको नाम दिया गया- 'ऑपरेशन सिंदूर'. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उमर अब्दुल्ला ने बड़ा एक्शन लेते हुए जम्मू-कश्मीर में आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक पाकिस्तान से सटे इलाकों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए बुलाई गई है।

जम्मू-कश्मीर इमरजेंसी बैठक

माना जा रहा है कि सीएम उमर अब्दुल्ला द्वारा बुलाई गई यह बैठक संभवतः पाकिस्तान से सटे इलाकों में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए होगी। लिहाजा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बैठक की जा रही है। यहां बढ़ते तनाव और वहां चल रही सैन्य कार्रवाई के बीच मौजूदा स्थिति पर सीएम उमर अब्दुल्ला की नजर है।

कब होगी बैठक

सीएम उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह 11.00 बजे श्रीनगर में एक इमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाई है, जिसकी वे खुद अध्यक्षता करेंगे।

अमित शाह से मिलें सीएम अब्दुल्ला

जानकारी के मुताबिक सीएम अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह बात की। जिसमें अमित शाह ने loc इलाकों की सुरक्षा के लेकर बात की। अमित शाह ने निर्देश दिए है। साथ ही नागरिकों को बंकरों में शिफ्ट करने के लिए भी कहा गया।

Next Story