Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है...CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान, कहा-आने वाले समय में सभी तरह के युद्धों के लिए होना होगा तैयार

Shilpi Narayan
25 July 2025 4:05 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है...CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान, कहा-आने वाले समय में सभी तरह के युद्धों के लिए होना होगा तैयार
x
देश की सैन्य तैयारियों को हमें चौबीसों घंटे और 365 दिन तैयार रखना होगा।

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। जिसके बाद भारत और पाक के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। वहीं ऑपरेशन सिंदूर की वजह से पाक घुटनों पर आ गया था। इस बीच इसको लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान सामने आया है।

सेना के लिए ‘शस्त्र’ और ‘शास्त्र’ दोनों सीखना आवश्यक

बता दें कि दिल्ली के सुब्रतो पार्क में आयोजित रक्षा संगोष्ठी में अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। इसके कारण देश की सैन्य तैयारियों को हमें चौबीसों घंटे और 365 दिन तैयार रखना होगा। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में सेना को हर तकनीक से लैस होना होगा। जो वारियर की तरह हो। उन्होंने कहा कि सेना के लिए ‘शस्त्र’ (युद्ध) और ‘शास्त्र’ (ज्ञान) दोनों सीखना आवश्यक है।

युद्ध केवल बंदूक और टैंक तक सीमित नहीं रह गया

दरअसल, CDS ने इस दौरान आगे कहा कि आज का युद्ध केवल बंदूक और टैंक तक सीमित नहीं रह गया है। युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता है और किसी भी सेना को लगातार सतर्क रहना चाहिए। हमेशा उच्च स्तर की परिचालन तैयारियां बनाए रखनी चाहिए। सीडीएस ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इसका एक उदाहरण है, जो अभी भी जारी है। हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा होना चाहिए। जो चौबीसों घंटे और पूरे साल तैयार हो।

यही आधुनिक युद्ध की नई परिभाषा है

वहीं सीडीएस जनरल चौहान ने आगे कहा कि कहा कि अब हमें अलग- अलग तरह के वॉरियर्स की जरूरत है। जिनमें टेक वॉरियर्स एआई और साइबर ताकत का इस्तेमाल कर पाएंगे। इंफो वॉरियर्स नैरेटिव को आकार देंगे और फर्जी खबरें जो फैलाई जाती हैं उनका मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी तरह के युद्धों के लिए तैयार होना होगा। यही आधुनिक युद्ध की नई परिभाषा है।

Next Story