
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सर्वदलीय बैठक में...
सर्वदलीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में चर्चा होगी, आगे की रणनीति भी बनेगी

नई दिल्ली। पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में चर्चा होनी है। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के कई बड़े नेता के शामिल होने की बात सामने आ रही है। बैठक में आगे की रणनीति भी तैयार की जानी है। सत्ताधारी पार्टी के बीच बड़े नेता बैठक में शामिल होंगे।
राजनाथ सिंह करेंगे बैठक की अध्यक्षता
सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार को पूरा समर्थन और सेना के साथ एकजुटता दिखाते हुए ‘संविधान बचाओ रैलियों’ समेत पार्टी के सभी तय कार्यक्रम रोक दिए हैं। इस दौरान विपक्ष के नेताओं को जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी जाएगी।
पीएम मोदी के शामिल होने की मांग
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमने 24 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री से मीटिंग में शामिल होने की मांग की थी, लेकिन वे नहीं आए। इस बार कम से कम उन्हें आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय नीति पाकिस्तान और पीओके से आने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और मजबूत है।
राहुल गांधी बैठक में शामिल हो सकते हैं
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा इंडिया गठबंधन के भी के नेता मौजूद रहेंगे।